मॉल के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, अंदर मिले आपत्तिजनक सामान
भिलाई में सूर्या मॉल में संचालित एक स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस ने छापा मारा है
भिलाई। भिलाई में सूर्या मॉल में संचालित एक स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस ने छापा मारा है। जहां मौके पर कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। शहर में 3 दिन बाद स्पा सेंटर पर दूसरी बार छापा पड़ा है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार रात तकरीबन 8 बजे पुलिस की टीम स्पा सेंटर पहुंची। बंद स्पा सेंटर के मैनेजर को कॉल करके बुलवाया गया और उसकी मौजूदगी में स्पा सेंटर को खुलवाया गया। तलाशी में कई आपत्तिजनक सामान मिले। एसी के ऊपर से लेकर बाथरुम तक में यूज्ड कॉन्डोम पड़े थे। बेड के नीचे और अन्य जगहों से कॉन्डोम बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आज खुलासा कर सकती है।