CG NEWS : पैंगोलिन की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो पैंगोलिन का सिल्क जब्त
वन विभाग ने घुई वन परिक्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूरजपुर। वन विभाग ने घुई वन परिक्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 10 किलो पैंगोलिन का सिल्क जब्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पैंगोलिन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि घुई रेंज के रामकोला इलाके में कुछ लोग पैंगोलिन के सिल्क को बेचने की फिराक में हैं। जानकारी मिलने के बाद DFO सूरजपुर ने टीम गठित कर एक सदस्य को ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम चरकू, ततगु और विजय बताए जा रहे हैं। सभी रामकोला इलाके के ही निवासी हैं। फिलहाल वन विभाग ने सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।