पांच लाख की इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पिछले 20 सालों से थी सक्रिय
पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है
सुकमा। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। विभिन्ना पदों पर सक्रिय रही महिला नक्सली 2013 में जगदलपुर जेल में सजा काट चुकी है। समर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनवार्स नीति का लाभ दिया जाएगा
गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुनील शर्मा व एएसपी ओम चंदेल के समक्ष पांच लाख की इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस की माने तो आमदई एलजीएस कमांडर संतो उर्फ रामे जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित था।
2003 में इन्द्रवती एरिया कमेटी कमांडर रही। साथ ही कई सालों तक नक्सल संगठन के कई पदों पर कार्यरत रही। साथ ही 2009 से 2013 तक वो जगदलपुर जेल में रही। उसके बाद फिर से 2014 में आमदई कमेटी सदस्य के पद पर कार्यरत हुई। आत्मसर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाऐंगा। इस दौरान डीएसपी परमेश्वर तिलकवार व संजय सिंह मौजूद रहे।