पूर्व मंत्री लालू के 24 ठिकानों में ED की रेड, एक करोड़ कैश, 540 ग्राम सोना समेत अमेरिकी डॉलर बरामद
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पटना ।लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने आज लालू के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED ने बिहार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी तीनों बेटियों सहित सभी करीबियों के घर पर 10 मार्च को छापेमारी की थी।
बता दें कि, ईडी ने दिल्ली, मुंबई,पटना में 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को लालू की बेटियों और करीबियों के घर से 1 करोड़ रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम गोल्ड, सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात (इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये) और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है।