December 24, 2024

हीरो शोरूम का सेल्समैन ही निकला मुख्य आरोपी… पहले चोरी की फिर लिखाई झूठी रिपोर्ट

0

हीरो शो रूम में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।

WhatsApp-Image-2023-03-11-at-6.18.18-PM-1-e1678539515861

गरियाबंद। हीरो शो रूम में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। शो रूम का सेल्समेन ही मुख्य आरोपी निकला। सेल्समेन ने अपने सहयोगी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगभग 1 लाख 77 हजार रूपए की चोरी करने के बाद सेल्समेन ने ही थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला गरियाबंद थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मयुर सिद्धपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि छत्तीसगढ आटो केयर गरियाबंद मे मैनेजर के पद पर कार्य करता हूं। 4 मार्च 2023 को आटो केयर दुकान को बंद करके घर गया था। 5 मार्च 2023 को शोर् रूम का कर्मचारी बताया कि छत्तीसगढ आटो केयर दुकान का एक शटर थोड़ा सा खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो केश काउंटर लाक टुटा हुआ था। सीसीटीव्ही कैमरा डिव्हीआर बाक्स नहीं था। दराज से 1 लाख 77 हजार रूपये भी गायब था। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट कर्ता सेल्समेन और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed