December 24, 2024

कांग्रेस पिछले साढ़े 4 साल से भ्रम फैलाने का काम कर रही: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 

0

सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दों की कमी नहीं है।

Screenshot_2023-03-11-16-27-45-91_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दों की कमी नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार रोज मुद्दे दे रही है। घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने का मामला हो, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, माफियाकरण का मामला प्रदेश में कितने मुद्दे है।  प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना का जो हालात है। जनता से जुड़े हुए मुद्दे लगातार बीजेपी उठा रही है।  कांग्रेस पिछले साढ़े 4 साल में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे हैं। जनता समझ रही है। एक परिवार के लिए सरकार काम कर रही है। जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा की केंद्र से टीम आई है। सर्वे कर रही है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी की चिंता करें। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। प्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर जो लोगो में आक्रोश है। कांग्रेस के नेता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस के संगठन में बदलाव के संकेत पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपस में झगड़ा चल रहा है। कुर्सी को लेकर आपस में प्रतिद्वंद चल रहा है। यह सब देखकर जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। आपस में लड़ रहे हैं, जनता की कोई चिंता नहीं है। 

अनियमित कर्मचारियों के मामले पर कहा कि सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। इतने सालों तक सरकार सोई हुई थी। सरकार की नियत ही नहीं है। घोषणा पत्र में जनता से वादा किए और भूल गए। हर वर्ग को ठगने का काम सरकार ने किया है। विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed