बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना को किया अंजाम
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिलें में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। यहां एक क्रेशर प्लांट को आगजनी कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी माओवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।आपको बता दे तेलंगाना( telangana) में नक्सलियों ( naxali) एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सास्का रमेश के रूप में हुई है. थाना चरला के क्षेत्र के सुब्बमपेटा पंचायत के राजैया नगर गांव में रात एक बजे की घटना बताई जा रही है. नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है.