December 24, 2024

20 रूपए प्रति क्विंटल वसूली के आरोप पर सदन में हंगामा, बीजेपी का बहिर्गमन, सत्तापक्ष ने नही चलने दी कार्यवाई

0

छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज विपक्ष के बजाए सत्तापक्ष की ओर से गतिरोध पैदा हो गया।

vidhansabha (2)

रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज विपक्ष के बजाए सत्तापक्ष की ओर से गतिरोध पैदा हो गया। प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कस्टम मीलिंग का भूगतान नही होने से संबंधित सवाल उठाते हुए राज्य के खाद्य मंत्री मो.अकबर से जानना चाहा कि आखिर 2020-21 का भूगतान राईस मिलर्स को क्यों नही हुआ है। चर्चा के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राईस मिलर्स से 20 रूपए प्रति क्विंटल की वसूली की जा रही है और जो पैसा नही दे रहा है उसको भूगतान नही किया जा रहा है। प्रश्न का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री विपक्ष को संतुष्ट नही कर पाए जिसके बाद विपक्ष सदन से वांकआउट कर दिया।

प्रश्न का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री मो.अकबर ने आरोपो से इंकार किया और शिवरतन शर्मा को चुनौती दी कि या तो वे वसूली का सबूत पेश करें या आरोप को विधानसभा की कार्यवाई से हाटाया जाए। इसपर आसंदी ने व्यवस्था दी कि वे बाद में मामले का परीक्षण कर यदि आरोप हटाने लायक होगा तो हटा देंगे। लेकिन इस पर मो.अकबर सहित सत्तापक्ष के सदस्य सहमत नही हुए और सदन में सत्तापक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाई वाधित हुई और विधायक रंजना डीपेन्द्र साहु सवाल नही कर पाई और प्रश्नकाल समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *