छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सदन में जमकर हमला बोला है।
बता दें राज्यपाल के अभिभाषण में शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने आपत्ति की, जिसके बाद चर्चा रोक दी गई थी। भाजपा विधायकों का कहना था कि राज्यपाल के अभिभाषण में यह बुलवाया गया कि सरकार आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया है।