कांग्रेस की आम सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हुई हादसे का शिकार
कांग्रेस की आम सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार हो गई
कांग्रेस की आम सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार 15-16 कार्यकर्ताओं को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जीई रोड पर रायपुर जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस के चालक ने सामने चल रही बस को ठोकर मार दी।बस में करीबन 40 सवार थे, जिनमें से 15-16 लोगों को चोट आई है, जिनका इलाज सनशाइन अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।