अरुण साव ने गिरौदपुरी धाम में टेका मत्था
मनखे-मनखे एक सामान का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन होता है।
मनखे-मनखे एक सामान का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन होता है। इसमें देश के कोने-कोने से बाबा गुरुघासीदास जी के अनुयायी गिरौदपुरी धाम पहुँचकर मत्था टेकते हैं।
इस दौरान कसडोल विश्राम गृह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हम सब भाजपा के नेता गिरौदपुरी घाम मेला बाबा जी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। गुरु घासीदास बाबा हमें आशीर्वाद दे कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें। छत्तीसगढ़ एक बार फिर शांति और सद्भावना का गढ़ बन सके।
साव ने कांग्रेस के 85वां अधिवेशन पर कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रायपुर आए हुए हैं। ये वहीं नेता है, जो 2018 विधानसभा चुनाव में आकर घोषणा पत्र में जनता से बड़े-बड़े वादे करने का जन घोषणा पत्र जारी किए थे, लेकिन वादा का कुछ नहीं हुआ। अब छत्तीसगढ़ की जनता उन नेताओं से पूछ रही और जानना चाहती है कि जो राहुल गांधी ने कहा था कि 15 क्विंटल का लिमिट समाप्त करेंगे, लेकिन अभी तक लिमिट समाप्त नहीं हुआ।
राहुल गांधी जी ने कहा था कि 200 फूड प्रोसेसिंग कारखाना लगेगा। किसान के खेत के पास और किसान अपना फसल और उपज बेचकर ज्यादा किसम पाएंगे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि वो 200 फूड प्रोसेसिंग कारखाना कहाँ गया। हाथ में गंगाजल उठाकर शराब बंद करने की कसमें खाई गई थी, लेकिन आज पूरा प्रदेश नशे के आगोश में झुलस रहा है।