रायपुर में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के कार्यक्रम में होंगे शामिल
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नियमित विमान सेवा से आज दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं।
रायपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नियमित विमान सेवा से आज दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीकय मंत्री अपराह्न 2 से 3.15 बजे तक रावतपुरा सरकार विश्व विद्यालय, धनेली कैम्पहस, रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके कार्यक्रम के बाद मंत्री ठाकुर अपराह्न 4.40 से 6.30 बजे तक भारतीय प्रबंधन संस्था न (IIM), रायपुर के वाई-20 समिट कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करेंगे। आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्री य मंत्री, रात्रि 8.35 बजे नियमित विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।