December 23, 2024

रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, कहा – प्रदेश के विकास और मुख्यमंत्री को सहयोग करने हमेशा रहूंगा तत्पर

0

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस आज रायपुर पहुंचे.

ramesh-baish-1

रायपुर. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस आज रायपुर पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे पूरा निभाया हूं. मुझे त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया, झारखंड का राज्यपाल बनाया, और अब महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में मनोनीत किया गया है. मुझे विश्वास है कि मैं अपने व्यवहार से सरकार का भी दिल जीत सकूंगा.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, महाराष्ट्र में मैं प्रदेश के विकास के लिए और मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. सरकार और राज्यपाल के बीच में चल रही खींचातानी पर बैस ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति अलग है,लेकिन विरोधियों का भी दिल जीत सकूंगा और दोनों को साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा.

त्रिपुरा में कांग्रेस की सरकार गठन पर बैस ने कहा, त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार थी लेकिन झारखंड में विरोधी पार्टी की सरकार है. मैंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर झारखंड में भी अच्छे काम किए. महाराष्ट्र की राजनीति अलग है. दोनों को साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. झारखंड का कोई विरोध नहीं है, मेरा और मुख्यमंत्री के बीच भी कोई टकराव नहीं रहा. हम संविधान से बंधे हैं. संविधान के अंदर रहकर काम करना होगा.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे पूरी तरह निभाया हूं’ हमारे उच्च नेता विश्वास कर मुझे त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया. झारखंड का राज्यपाल बनाया और अब महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में मनोनीत किया है. महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा राज्य हैं, मुझे उम्मीद है कि जिस तरह मैंने दो प्रदेशों में अपनी जिम्मेदाई निभाई महाराष्ट्र में भी मैं प्रदेश के विकास के लिए और मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा.

रमेश बैस ने कहा, झारखंड में जब था शपथ के बाद मीडिया वाले पूछे त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार थी लेकिन झारखंड में विरोधी पार्टी की सरकार है, अब कैसे कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे? बात-बात पर टकराव होगा, मैंने कहा – देखिए कोई टकराव नहीं होगा, मैंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर झारखंड में भी अच्छे काम किए. नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने मेरे कामों को देखकर एक बड़ी जवाबदारी दी है. मुझे विश्वास है कि वहां भी सफल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed