हटाए गए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलसचिव, अब चंद्रशेखर ओझा को मिली जिम्मेदारी…
राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन भेज दिया है।
राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन भेज दिया है। अब उनकी जगह नए कुलसचिव के पद पर चंद्रशेखर ओझा को नियुक्त किया है। चंद्रशेखर ओझा सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) जो शासकीय महाविद्यालय, खरोरा, जिला-रायपुर में पदस्थ थे।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव 60 साल की आयु पूरी होने के बाद रजिस्ट्रार अपने पद पर जमे हुए हैं। इस मामले में सीनियर प्रोफेसर की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। HC ने राज्य शासन और कुलपति को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था।