अब दलाल नहीं लगा सकेंगे चूना! सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने पर नाम ट्रांसफर के लिए सिर्फ 100 रुपए में बनेगा काम!
अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग RTO सम्बंधित काम को करवाने के लिए दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें लम्बा-चौड़ा चूना भी लग जाता है।
अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग RTO सम्बंधित काम को करवाने के लिए दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें लम्बा-चौड़ा चूना भी लग जाता है। लोगों को इन्हीं तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग ने एक अच्छी पहल है। तो चलिए जानते हैं।
परिवहन विभाग की इस पहल के तहत अब सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बिक्री के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। परिवहन विभाग सोमवार से आधार ऑथेंटिकेशन नाम से योजना शुरू कर रहा है। इसके तहत खरीद-बिक्री करने वाले अपने नजदीकी परिवहन सुविधा केंद्र जाएंगे और आसानी से नाम ट्रांसफर करा सकेंगे।