डॉ. रमन सिंह के फेक अकाउंट से ठगी पर मुख्यमंत्री बघेल का तंज, कहा- ठग के साथ ठगी, आखिर ठग महाराज से किसने की ठगी…
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ठग के साथ ठगी. जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, आखिर उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में देते हुए बताया कि उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे किसी भी संदेश के छवाले नें न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें.