CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था। मृतक जवान का नाम विनय उर्फ बीनू था जो केरल का रहने वाला था और बीजापुर सीआरपीएफ की 85 वीं बटालियन में तैनात था।
जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ते के बाद जवानों की एक टुकड़ी बस में सवार होने वाली थी। इससे पहले ही जवान ने खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।