राजधानी के राजाघराना होटल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित होटल राजघराना के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई है।
राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित होटल राजघराना के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई है। आज लगने की सूचना मिलते ही मौके दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल की 2 गाड़ी लगी हुई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक, पंडरी स्थित पुराना बस स्टैंड के सामने राजघराना होटल जिस बिल्डिंग में है उसके चौथी मंजिल में भीषण आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल आग बुझाने की प्रयास जारी है।