कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव से पति ने की राजनीति छोड़ने की अपील, कहा- परिवार के पास लौटे वापस
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव चर्चा में है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव चर्चा में है। उनके पति अमिताभ कुमार घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख अपनी पत्नी से राजनीति छोड़ने की अपील की है। सोशल मीडिया पर किया गया उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है। अंबिका सिंहदेव के पति अमिताभ कुमार घोष यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दंपति के दो बेटे आर्यमन और अनिरुद्ध घोष हैं। ये सभी विदेश में ही रहते हैं
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति ने फेसबुक पर ‘मुझे भी कुछ कहना है’ के माध्यम से पोस्ट किया और लिखा कि ”बैकुंठपुर, कोरिया विधायक और संसदीय सचिव होने के साथ अंबिका सिंहदेव बीते 26 साल से मेरी पत्नी हैं और हम एक-दूसरे को 51 सालों से जानते हैं। हमारे दो बेटे आर्यमन जय घोष और अनिरुद्ध घोष भी हैं। आज मैं मेरी धर्मपत्नी और हमारे बच्चों की मां से अनुरोध करता हूं कि वे सक्रिय राजनीति छोड़ दें”।
अमिताभ कुमार ने इसके साथ विधायक अंबिका सिंहदेव के दोनों पीए भूपेंद्र सिंह और विनय जायसवाल का पत्नी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने इनका जिक्र करते हुए लिखा कि ‘पिछले 5 बरस से आप ही दोनों ने मेरी पत्नी के हर काम में साए की तरह साथ दिए हैं, एक आखिरी बार और दे दीजिए। हम हमारे परिवार की ओर से आप दोनों का हमेशा आभारी रहेंगे’।
बता दें विधायक अंबिका सिंहदेव की शादी अमिताभ घोष से 20 अप्रैल 1996 में हुई थी। इनके 2 बेटे हैं। अभी इनके पति और दोनों बेटे लंदन में रहते हैं, जबकि वे अकेली बैकुंठपुर के रामानुज विलास पैलेस में रहती हैं।