December 24, 2024

महिला नक्सली गिरफ्तार, NIA की बड़ी कारवाई, माओवादी महकमे में हड़कंप

0

NIA ने बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में सीआरपीएफ बटालियन पर हुए हमले में शामिल महिला नक्सली को रविवार को गिरफ्तार किया है।

download-2023-01-30T103550.381-1

रायपुर। NIA ने बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में सीआरपीएफ बटालियन पर हुए हमले में शामिल महिला नक्सली को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसका नाम मड़कम उंगली , बीजापुर के ग्राम मुथमाडूगू की निवासी है। एनआईए इसे आज जगदलपुर के विशेष अदालत में पेश करेगी। एन आई ए केस नंबर 6/21 की जांच कर रही है। अप्रैल 2021 में हुई टेकुलगुडेम मुठभेड़ में मड़काम हूँगी मुत्तामड़गु आरोपी है. टेकुलगुडेम मुठभेड़ में 22 जवान शहीद और 30 जवान घायल हुए थे. मामले में बीजापुर के ताडे़म पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एनआईए ने 5 जून 21 को फिर से मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली की एक फरार महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम इलाके में छिपी हुई है. इस पर रायपुर से एनआईए की टीम मौके के लिए रवाना हुई और महिला माओवादी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed