December 24, 2024

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शहर में अफिम बेचते आरोपी गिरफ्तार

0

सूखे नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है

jgjobb-650x405

रायपुर। सूखे नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। जहां अवैधरूप से अफिम बेचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूलतः लुधियाना निवासी है, वह दुर्ग जिले में किराए के मकान में रहता है।

पुलिस को 24 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की। आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत नया बायपास रोड शराब दुकान टाटीबंध के सामने मे गुरूमील सिंह नामक व्यक्ति अपने पास रखे मादक पदार्थ अफिम को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कर थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर एक व्यक्ति पकड़ा जो अपना नाम गुरमीत ट्रुक चालक होना बताया को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफिम कुल 35 ग्राम किमती करीबन 10 हजार रूपये बरामद किए जिसे जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 18(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – गुरूमील सिंह पिता शेर सिह उम्र 42 साल निवासी ग्राम कमालपुरा जगरांव जिला लुधियाना हालपता मकान नबंर सी-54 बालाजी कालोनी चरौदा दुर्ग छ0ग0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *