रायपुर रेलवे स्टेशन में गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरपीएफ की टीम कर रही पूछताछ
पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है
रायपुर। पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 70 हजार रूपए का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 2-3 बिलासपुर छोर शौचालय के पास एक लड़का एक मेहरून चेक रंग का पिठ्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला। पुलिस पूछताछ पर उसने अपना नाम टिंकु सिंह, पिता- सूरजपाल, उम्र -30 साल, निवासी- ग्राम अकिलाबाद, पोस्ट बहुआ, तहसील बिंदकी,थाना- ललौली, जिला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) बताया। जिसके पास से एक मेहरून चेक कलर का पिट्ठू बैग में हरा रंग के प्लास्टिक पॉलिथीन में भरे हुए भूरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 7 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 किलोग्राम, जिसका कुल वजन-7 किलो ग्राम बरामद किया गया। आरोपी के पास से मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमत सत्तर हजार रूपए मिला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्रवाई कर गिरफतार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से बेतवा एक्सप्रेस से बांदा (उ. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था। आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज कर विशेष NDPS न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।