फूल चौक पर एक शॉप में भड़की आग तीन दुकानों में फैली, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान
राजधानी के फूल चौक स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई।
रायपुर। राजधानी के फूल चौक स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से पास के तीन दुकानें भी पूरी तरह खाक हो गईं। हादसा रविवार सुबह 5:00 से 6:00 बजे के आसपास हुआ। काफी देर तक तो इसकी भनक नहीं लगी इस वजह से दुकानें पूरी तरह से जल गईं। आग लगने की यह घटना शारदा चौक से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। तीनों दुकानों में लगी इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। बड़ी मात्रा में इन दुकानों में शादी के कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक सामान किचन के से जुड़े गैजेट्स थे जो कि जल चुके हैं । दुकान के कारोबारी अपनी दुकानों में हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।