सीएम भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा ने अधिवेशन की तैयारियों का लिया जाएजा
रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए स्थल का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निरीक्षण किया।
रायपुर। रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए स्थल का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निरीक्षण किया। बता दें कि कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा। इसके लिए फरवरी माह का समय तय किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया था – मुझे बताते हुए खुशी है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी माह में होगा। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा। दिल्ली में बैठक से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अन्य पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की।