रायपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, फैंस की उमड़ी भीड़…देखें तस्वीरें
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच गई है।
रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच गई है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच 21 जनवरी को नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रायपुर पहुँचते ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद टीम के खिलाड़ी पहले से खड़ी बस में सवार हो गए। बस से वे होटल मेरियेट रवाना गए। होटल में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट में खिलाड़ियों को देखने के लिए पर फैंस की भीड़ उमड़ी, जहां फैंस जमकर हूटिंग करते हुए नजर आए।
भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक फ्लाइट से रायपुर पहुंचे लेकिन उसमें विराट कोहली और केएल राहुल नहीं थे। वे दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। सभी खिलाडियों को देखने के लिए अब्दी संख्या में एयरपोर्ट पर फैंस पहुंचे हुए थे।
दोनों टीम के खिलाड़ी
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड टीम : टाम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, मिशेन ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कांवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लाकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरेल मिशेल, हेनरी शिपले, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी।