इस महाविद्यालय में प्रशासन ने दी दबिश, एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल सहित 1 तहसीलदार 2 नायाब तहसीलदार समेत 5 अधिकारियों की टीम प्रिंसिपल से कर रही पूछताछ, सीएम से की गई थी शिकायत
स्व दौलतराम शर्मा महाविद्यालय में प्रशासन ने दबिश दी है।
स्व दौलतराम शर्मा महाविद्यालय में प्रशासन ने दबिश दी है। एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल सहित 1 तहसीलदार 2 नायाब तहसीलदार समेत 5 अधिकारियों की टीम महाविद्यालय के अंदर प्रिंसिपल से पूछताछ कर रहे हैं। प्रिंसिपल पर शासकीय राशि का गबन और अनियमितता का आरोप है। प्रिंसिपल की सीएम से शिकायत की गई थी। किसकी जांच जारी है। पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। करीब 50 लाख के गबन का आरोप है। महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष ने सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की थी।