जनकपुर में वन अमले का प्रयास हुआ सफल
जनकपुर में वन अमले का प्रयास हुआ सफल. ग्राम नौड़िया में रखे पिजड़े में फंसा तेंदुआ.
मनेंद्रगढ़. जनकपुर में वन अमले का प्रयास हुआ सफल. ग्राम नौड़िया में रखे पिजड़े में फंसा तेंदुआ. बीते 1 महीने में तीन लोगों को बना चुका है अपना शिकार. तेंदुए से थे ग्रामीण दहशत में. प्रदेश भर के वन एक्सपर्ट जनकपुर में जमा हुए हैं डेरा.
मनेन्द्रगढ़.कानन पिंडारी भेजा जाएगा तेंदुवा.नोडिया के अरहर खेत मे पकड़ा गया तेंदुआ.वन विभाग के सभी अधिकारी,राजस्व के अधिकारी,और पुलिस विभाग के अधिकारी के कार्य का सराहना की विधायक गुलाब कमरो ने। विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार जिन्होंने उनके निवेदन पर एक्सपर्ट की टीम जनकपुर भेजी.