33 जिलों में 40 हजार संविदाकर्मी हुए लामबंद
33 जिलों में चल रहा हैं धरना प्रदर्शन।एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर 54 विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं धरना प्रदर्शन|
रायपुर।राज्य के संविदा कर्मचारी आज से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर चले गए हैं। विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर छतीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से 20 जनवरी तक हड़ताल पर है। आज से शुरू हुए हड़ताल में राजधानी रायपुर के बूढा तालाब में संविदा कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। तो वही विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी धरना दिया जा रहा है।
हड़ताल से स्वास्थ्य व पंचायत जैसे महत्वपूर्ण विभागों के काम प्रभावित भी प्रभावित होगा। क्योंकि बडी संख्या में इन दोनों विभागों में कर्मचारी संविदा के रूप में कार्यरत हैं। पंचायत में नरेगा में भी बड़ी संख्या में रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, व प्रोग्राम ऑफिसर संविदा में कार्यरत हैं। इनके भी हड़ताल में जाने पर नरेगा का काम भी प्रभावित होगा। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि, वर्तमान कांग्रेस सरकार के नेताओं ने सरकार बनने के पहले अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, परन्तु चार साल बाद भी ये मांगे पूरी नही हुई है । साथ ही मुख्यमंत्री ने भी स्वयं 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच पर आकर कहा था कि, इस साल किसानों का किए है अगले साल अनियमित कर्मचारियों की मांग पूरा करेंगे । लेकिन वो साल अभी तक नही आया है और तो और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नही हई है । इस कारण प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, जबकि दीगर राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के बारे में यदि सरकार उचित निर्णय नही लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर भी जा सकते हैं।
हड़ताली नेताओं ने कहा कि पिछली सरकार के समय से ही नियमितीकरण की अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी निरंतर मुखर होते रहे हैं। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान अपने जन घोषणा पत्र में इन कर्मचारियों से सरकार बनते ही नियमित करने का वादा किया था परंतु इस पर तीन वर्ष पूर्व एक कमेटी गठन करने के अतिरिक्त आज तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही कमेटी की रिपोर्ट भी अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है । संविदा कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व में विभिन्न मंत्रियों, विधायकों को अपने नियमितीकरण हेतु ज्ञापन और श्रीफल सौंपते रहे है परंतु सरकार की संवादहीनता से प्रदेश के संविदा कर्मचारी आंदोलन पर जाने को विवश हो गए हैं । संविदा कर्मचारी आज से 19 तक जिला मुख्यालयो में प्रदर्शन करेंगे। फिर बीस जनवरी को राजधानी में एकजुट होकर सरकार से नियमितीकरण की मांग करेंगे।