December 25, 2024

ग्राम पिपरिया में सीएम भूपेश बघेल ने की 12 बड़ी घोषणाएं

0

जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 12 बड़ी घोषणाएं की गई है.

1673601970_f457ecada3ab884fe43f

कोरबा। जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 12 बड़ी घोषणाएं की गई है. पौड़ी उपरोडा के किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैविक सुगंधित चावल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के बीच पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के चेक का वितरण भी किया।

1. ग्राम पिपरिया में देवगुड़ी समेत कुल 25 देवगुड़ियों का निर्माण करवाया जायेगा.

2. ग्राम पिपरिया के प्रमुख हाट-बाजार में शेड निर्माण कराया जायेगा।

3. ग्राम पिपरिया में नवीन बालक छात्रावास खोला जायेगा। 4. पसान में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना की जायेगी। 5. अमझर से जरौंधा सीमा (MCB) तक सड़क निर्माण कराया जायेगा। 6. ग्राम पंचायत अरसिया में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। 7. मोरगा में 36 के.वी. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी। 8. कोरबी एवं घुचापुर में हाथी प्रभावित क्षेत्रों हेतु रेस्क्यु सेंटर की स्थापना की जायेगी। 9. नगर पंचायत पाली में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा। 10. कापूबहरा में पुल निर्माण की घोषणा। 11. तुलबुल (कर्री) में पुल निर्माण की घोषणा। 12. ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *