नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई; नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ग्राहक बनकर पकड़ा
पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से प्रतिबंधित 145 नग कफ सिरफ मिले है। आरोपी नशीली दवाइयों को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमनगर जरहराहाभाठा निवासी युवक सतीश रात्रे नशीली दवा की बिक्री कर रहा है। फिर आनन फानन में थाना प्रभारी के निर्देशानुसार में आरक्षक ग्राहक बनकर आरोपी के पास पहुंचा। आरक्षक ने तस्कर से बड़ी मात्रा में कफ सिरफ को खरीदने की बात कही। इस बात को सुनकर युवक कफ सिरफ लेने चला गया। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।