सीएम से मिले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, डायरेक्टर के 20 और कलेक्टर के 5 पद मांगे
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल से भेंट की।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल से भेंट की। इस दौरान संघ की ओर से कई अहम मांगें रखी गई हैं। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस प्रमोट होने वाले अधिकारियों को डायरेक्टर के 20 और कलेक्टर के पांच पद आरक्षित करने की मांग की है। साथ ही, तीन साल की परिवीक्षा अवधि को खत्म करने का आग्रह किया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के 16 साल के बजाय 14 साल में समयमान वेतनमान देने की मांग रखी है। साथ ही, आईएएस प्रमोशन के लिए दो साल से लंबित डीपीसी करने की मांग की है। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा में पदों की संख्या 465 हो गई, लेकिन आईएएस प्रमोशन के लिए पर्याप्त पद नहीं। आईएएस के पदों के पुनरीक्षण की आवश्यकता है। इसके लिए 1:1.5 का आदर्श अनुपात अपनाने का सुझाव दिया है। साथ ही, जनपद पंचायत के सीईओ के 43 पदों का समर्पण करने का अनुरोध किया है।