December 24, 2024

आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

0

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है।

amit-shah (1)

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार मिली थी, भाजपा उन सीटों को जीतने की मुहिम में जुट गई है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज इसी सिलसिले में कोरबा दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीटों कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था। बताया गया है कि अमित शाह शनिवार को दोपहर 2 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।

बीएसएफ के हेलिकाप्टर से कोरबा जाएंगे

रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे बीएसएफ के हेलिकाप्टर से कोरबा जाएंगे। वहां मां सर्व मंगला का अशीर्वाद लेने के बाद वे इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कोरबा का दौरा कर चुके हैं। आने वाले समय में बस्तर में भी केंद्रीय मंत्रियों का दाैरा होना है।

कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चार संगठन जिले के भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। साव ने बताया कि सीएसईबी के हेलीपैड पर उतरने के बाद शाह मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए जाएंगे।

वहां से स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। साव ने कहा कि चारों संगठनात्मक जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनसामान्य शाह को सुनने के लिए आएंगे। यह कार्यक्रम ऊर्जा नगरी के इतिहास में दर्ज होगा।

ओम माथुर और नितिन नवीन पहुंचे रायपुर

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे। प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। शाह के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय पहले से ही कोरबा में हैं। वे चारों विस क्षेत्र के राजनीतिक परिस्थितियों और मुद्दों पर नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।

लोकसभा प्रवास का चल रहा कार्यक्रम

मिशन 2024 में जुटी भाजपा ने देश में 160 उन लोकसभा सीटों को मजबूत करने के मिशन में जुटी है। हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री इन सीटों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही वहां के स्थानीय नेताओं के साथ मीटिंग कर सीट को जीतने के टिप्स दे रहे हैं।

मोदी के वादे कब पूरे होंगे? शाह बताएं: मरकाम

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनसे पहले केन्द्र के दर्जनों मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं लेकिन वे सभी यहां की जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed