ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नतमस्तक होकर प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
भोपाल/दिल्ली
पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।
पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके शरीर पहले पुष्प अर्पित किया। फिर नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उसके बाद प्रणब मुखर्जी के परिजनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए की सरकार में प्रणब दा के साथ कैबिनट में सहयोगी भी रहे हैं। प्रणब मुखर्जी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के मधुर संबंध रहे हैं।
उनके निधन की खबर पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रणब दा के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि प्रणब मुखर्जी जी के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं। भारतीय राजनीति का एक ऐसा दिग्गज जो एक बेजोड़ विरासत को अपने पीछे छोड़ गया है। एक ऐसा शून्य जिसे कभी भरा नहीं जा सकता है। उनके परिवार के प्रति मेरी ईमानदारी से संवेदना है।