पहली बार साथ नजर आएंगे सैफ अली खान और अर्जुन कपूर, 'भूत पुलिस' में होगा कुछ ऐसा रोल
अर्जुन और सैफ गोस्ट हंटर्स की भूमिका में
रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा प्रड्यूस की जा रही इस फिल्म पर काम इस साल के अंत कर शुरू होगा। फिल्म में अर्जुन और सैफ गोस्ट हंटर्स की भूमिका में होंगे।
फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जोड़ी
डायरेक्टर पवन ने कहा, ‘हमलोग इस खौफनाक एडवेंचर कॉमिडी को लेकर काफी उत्साहित हैं और सैफ व अर्जुन इस टीम को जॉइन कर रहे हैं, जिसे लेकर हम काफी खुश हैं, क्योंकि ये लोग इस क्रेजी एंटरटेनर फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।’
स्क्रिप्ट में होंगे इनके ट्रे़डमार्क ह्यूमर
उन्होंने बताया कि दोनों ऐक्टर्स बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे और फिल्म की स्क्रिप्ट में उनके ट्रे़डमार्क ह्यूमर का भी ध्यान रखा जाएगा।
‘संदीप और पिंकी फरार’
इसके अलावा अर्जुन की अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ है, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। इसके अलावा अर्जुन की एक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है, जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आनेवाली हैं।