छत्तीसगढ़ पुलिस केन्द्रीय कल्याण समिति और संयुक्त परामर्शदात्री परिषद् की बैठक संपन्न
पुलिस महानिदेशक अशोक जूनेजा की अघ्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ पुलिस केन्द्रीय कल्याण समिति एवं संयुक्त परामर्शदात्री परिषद् की बैठक पुलिस मुख्यालय नवा-रायपुर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई।
रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जूनेजा की अघ्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ पुलिस केन्द्रीय कल्याण समिति एवं संयुक्त परामर्शदात्री परिषद् की बैठक पुलिस मुख्यालय नवा-रायपुर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई। पुलिस महानिदेशक अशोक जूनेजा ने मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों तथा प्रदेश के सभी पुलिस इकाइयों से आए समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था का विषय हो अथवा नक्सल अभियान तथा नक्सल प्रभवित क्षेत्रों में विकास कार्याे तथा निर्माण कार्या में निरंतर सहयोग कर रही है। जुनेजा ने कहा कि राज्य शासन (गृह विभाग) पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव गंभीर है। उन्होने कहा कि पुलिस कल्याण के लिए बहुंत से कार्यों के लिए स्थानीय इकाई प्रमुख स्वयं सक्षम है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी।
पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर आता है तो पुलिस अधिकारियों को अपने विनम्रता पूर्वक व्यवहार से हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि वो संतुष्ट होकर जाये, परन्तु अपराधियों के प्रति कठोरतम कार्यवाही भी आवश्यक है जिससे अपराधियों के मन में भय बना रहे।
अति0 पुलिस महानिदेशक, प्रशासन हिमान्शु गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कई राज्यों की पुलिस यहां कि कार्यवाही से सीख लेतंे हुए अपने राज्यों में छत्तीसगढ़ पुलिस की व्यवस्था को लागू कर रही हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की महान परम्पराओं पर गर्व है,सहायक पुलिस महानिरीक्षक लेखा एवं कल्याण वाय.पी.सिह ने संयुक्त परामर्शदात्री परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों का विवरण प्रस्तुत किया।