Bijapur के मिरतुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद, मुठभेड़ में हुआ था घायल
शनिवार को बीजापुर के मिरतुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान शहीद हो गया
बीजापुर। शनिवार को बीजापुर के मिरतुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान शहीद हो गया. गृह ग्राम मिरतुर में नक्सली हमले के बाद जवान को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जगदलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर गृह ग्राम मिरतुर लाया जाएगा. जवान आशाराम कड़ती राजनांदगांव में पदस्थ है. छुट्टी पर अपने गृह ग्राम बीजापुर जिले के मिरतुर आया हुआ था. इसी दौरान मंदिर पारा के पास नक्सलियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
मुठभेड़ में घायल हुआ था हेड कॉन्स्टेबल:15 दिन पहले भी जिले के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ था. जिसके पैर में गोली लगी थी. जवान की स्थिति अभी सामान्य है.