बीजेपी को कोरोना से नहीं, भारत जोड़ो यात्रा से है डर : सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि – कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की अध्यक्षता में सभी प्रभारियों के लिए बैठक आयोजित है,
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि – कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की अध्यक्षता में सभी प्रभारियों के लिए बैठक आयोजित है, पिछली बैठक में तय हुआ था कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है, इसके संदर्भ में बात होगी। “मैं वहां जा रहा हूं छत्तीसगढ़ में जो महा अधिवेशन होना है उसके बारे में भी चर्चा की जाएगी” “BJP को कोरोना नहीं, भारत जोड़ो डराता है। आगे CM भूपेश बघेल ने कहा- गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई इन तीनों मुद्दों पर राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं।