December 24, 2024

सीएम भूपेश बघेल ने किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद

0

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी भवनों में अब रंग रोगन केवल गोबर के पेंट से किया जाएगा

cm-bhupesh-baghel-5

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी भवनों में अब रंग रोगन केवल गोबर के पेंट से किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ये गोबर पेंट से अब केद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी प्रभावित हो गए हैं. बघेल सरकार की तारीफ की है. CM भूपेश बघेल ने गडकरी का आभार जताया है.

नितिन गडकरी ने बैक टू बैक दो ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करता हूं. उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में MSME मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी. प्राकृतिक पेंट का उपयोग न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा.

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है. जहां गोबर से हम लोग वर्मी कंपोस्ट, दिया गो कास्ट बना रहे थे. प्राकृतिक पेंट भी हम लोग बनाना शुरू किए हैं. राजधानी के नगर निगम कार्यालय की पेंटिंग हम लोगों ने की. हमने निर्णय लिया, जितने भी स्कूल बन रहे हैं, जिसके लिए हमने 1000 करोड़ का प्रावधान किया है, जितनी भी पुताई पेंटिंग होगी, वह प्राकृतिक पेंट से होगी. इस फैसले का केंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्वागत किया है. वैसे गडकरी हमेशा नवाचार करने के लिए प्रसिद्ध हैं और प्रोत्सहित भी करते हैं. आज उनका ट्वीट आया उनको बहुत धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed