प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की प्रमोशन लिस्ट जारी, देखें LIST
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई है।
धमतरी। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई है। हालांकि पदांकन काउंसिलिंग के जरिये जारी होगी। दरअसल धमतरी में पिछले दिनों प्रमोशन हुआ था, लेकिन कुछ पदोन्नत प्रधान पाठकों ने यूडीटी बनने के लिए प्रधान पाठक बनने से असहमति पत्र दे दिया था। शिक्षक टी संवर्ग संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किये जाने के लिए अनुक्रम में पदोन्नति समिति के निर्णय के बाद सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर पात्र मिले सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बनाया गया।
देखिये लिस्ट …