सर्चिंग पर निकले जवानों को मिला युवती का शव
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के सोनवाही की जंगल में आदिवासी लड़की की लाश मिली है.
कवर्धा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के सोनवाही की जंगल में आदिवासी लड़की की लाश मिली है. लड़की का शव नग्न हालत में मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरी घटना कवर्धा के झलमला इलाके की है. यहां परिजनों ने 13 दिन पहले नाबालिग लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को एमपी से झलमला थाने लेकर आई थी.
पूछताछ के बाद उस युवक ने बी आत्महत्या कर जान दे दी.
इस दौरान रविवार की शाम को एमपी पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी . तभी उन्हें एक लड़की का शव मिला. लड़की नाबालिग है. झाड़ियों से बदबू आने के बाद पुलिस को शक हुआ. उसके बाद उन्हें सर्चिंग करने पर लड़की की लाश मिली. परिजनों से शव की पहचान करा ली गई है।