मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को दिया बड़ा उपहार, अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को बड़ा उपहार दिया है.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को बड़ा उपहार दिया है. मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बनेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर भूपेश बघेल ने ये घोषणा की है. बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे। टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके सुविधा ले सकते हैं. बता दें कि नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट – एक और नई शुरुआत…छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस
घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।