घर में रखे 27 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अवैध रूप से हरियाणा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब का भण्डारण करने वाले आरोपी विनय मुंजर को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर। अवैध रूप से हरियाणा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब का भण्डारण करने वाले आरोपी विनय मुंजर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत पंजाब केसरी भवन पास स्थित एक मकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बिक्री व परिवहन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर मकान को चिन्हांकित कर मकान में रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम विनय मुंजर निवासी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में अंग्रेजी शराब का भण्डारण होना पाया गया। विनय मुंजर से शराब भण्डारण के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्राकर का दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यो को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर विनय मुंजर के द्वारा भण्डारण किये गये शराब को हरियाणा राज्य से मंगाना तथा अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बिक्री किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी विनय मुंजर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से भण्डारण किये गये हरियाणा राज्य निर्मित कुल 27 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेेलीबांधा में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 34(1)(क), 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – विनय मुंजर पिता स्व. धनश्याम दास मुंजर उम्र 43 साल निवासी सी/21 मारूती रेसीडेंसी अमलीडीह थान न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर ।