हिमाचल में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर
हिमाचल प्रदेश में अब तक के रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब तक के रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। इसके लिए सभी विधायकों को जीत के बाद तुरंत कांग्रेस दफ्तर आने को कहा गया है। वहां से इन्हें कहीं बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने छत्तीसगढ़ से CM भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिमाचल का ऑब्जर्वर बनाया है। इन दोनों नेताओं के कुछ देर में शिमला पहुंचने की सूचना है। इनके साथ हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शिमला आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में ले जा सकती है, ताकि इन्हें भाजपा नेताओं के संपर्क से दूर रखा जा सके। विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान भेजा जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सूत्र बताते हैं कि यदि कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलता है तो सभी विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में रहेंगे। हालांकि, इस बार अंतिम निर्णय हाईकमान करेगा। 40 से कम या इसके आसपास सीटें मिलने की सूरत में कांग्रेस पार्टी सभी विधायकों पर पैनी नजर रखेगी।
कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि BJP गड़बड़ पार्टी है, लेकिन हमने गलतियों से काफी कुछ सीखा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री चेहरा हैं। इससे पहले विधायक दल में चर्चा होगी। अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगी।
हिमाचल में कुछ भी सकती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल
हिमाचल से विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य में ले जाने के सवाल पर सीएम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अपने साथियों को संभाल कर तो रखना पड़ेगा क्योंकि भाजपा कुछ भी कर सकती है.