भानुप्रतापपुर उपचुनाव: पांचवें राउंड में भी सावित्री मंडावी पहले स्थान पर, कांग्रेसियों में उत्साह
उत्साहपांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 2809 वोट मिले.
भानुप्रतापपुर – पांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 2809 वोट मिले. अब तक मंडावी को 16133 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम पांचवे राउंड में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस राउंड में उन्हें 2522 वोट मिले. अब तक 9153 वोट मिल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पांचवे राउंड में 1433 वोट मिले. कुल 7117 वोट मिले हैं. पांचवे राउंड में 323 नोटा के बटन दबाए गए. पांचवे राउंड तक 1720 लोगों ने नोटा को चुना.