भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे, दूसरे नंबर पर अकबर राम कोर्राम
भानुप्रतापपुर विधानसभा में विधायक पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे।
कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा में विधायक पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे। जिसके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। 396 डाक मतपत्रों की गिनती के साथ EVM की काउंटिंग भी चल रही है। 14 टेबल पर 256 EVM के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी।
तीसरे राउंड की गिनती और शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 4596 वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम चल हैं उन्हें 1657 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 1381 मत मिले हैं। पहले दूसरे और तीसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को कुल 9592, आदिवासी समाज को 4996, भाजपा को 4359 वोट मिले हैं।