राजिम रेस्ट हाउस में सीएम भूपेश बघेल ले रहे अधिकारियों की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। साथ में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और राजिम विधायक अमितेश शुक्ला उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए और वन पट्टाधारियों की पंजीयन की जानकारी ली। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने रीपा के अंतर्गत परंपरागत वायवसाय करने वालो को आवश्यक रूप से रीपा में रोजगार देने को कहा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की भेंट-मुलाकात का उद्देश्य शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकारी अच्छे से कार्य कर रहे है उसने और अच्छे से करने की आवश्यकता है।