खारून नदी में लापता युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारून नदी में युवक की लाश मिली है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारून नदी में युवक की लाश मिली है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नदी से शव को निकाला गया। यह डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को खारून नदी में युवक की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को नदी से बाहर निकाला गया। मृत युवक की पहचान उमेश कुमार वर्मा उम्र 26 वर्ष, गणेश नगर,रायपुर निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार से युवक लापता था। प्रथम दृष्टया ख़ुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस शव का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।