मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
प्रदेश में पिछले कुछ महीने में ईडी की टीम डेरा जमाई हुई है। टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की। जहां कारोबारियों और आईएएस अधिकारी के घर में छापा मारा। चिप्स के सीईओ रहे समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से ईडी ने पूछताछ की। ईडी द्वारा की गई कार्रवाई में IAS अफसरों और व्यवसायियों के घर से करीब चार करोड़ रुपये नकदी, बेहिसाब आभूषण और सोना बरामद किया है और कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के घर से संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए थे।