छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से 7 लोगों की मौत, मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू जारी
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जगदलपुर जिले के मालगांव में एक मुरूम का खदान धंस गया है। अभी तक 7 मजदूर के शव निकाले गए हैं। कई मजदूर अभी भी अंदर दबे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी वहां बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में मुरूम अचानक धंस गई। इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। सात में से पांच लोगों की मौत होने की खबर है।