दिल्ली में आयोजित बजट पूर्व बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न राज्यों से पहुंचे वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक ले रही है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न राज्यों से पहुंचे वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक ले रही है। इस बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर पहुंचे। जहां बजट 2023 को लेकर वित्त मंत्री से अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है।बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से एनपीएस की 17,240 करोड़ की राशि लौटने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य का अंश पृथक पेंशन निधि में जमा किया जाएगा।